आखिर क्या है नागा, अघोरी और कपाली साधु के जीवन का रहश्य | Naga Aghori Or Kapali Sadhu ki Kahani
Naga Aghori or Kapali Sadhu ki Kahani
आज जो कहानी बताने जा रहे है वो बहुत ही अनोखे विषय पर है , आपने नागा, अघोरी और कपाली साधुओ का नाम तो सुना ही होगा ,किन्तु आप में से बहुत कम लोगो को पता होगा की नागा साधु कौन है , अघोरी साधु किसकी पूजा करते है और कपाली साधु कहा रहते है।
Stories of Naga Sadhu नागा साधु की कहानी
सबसे पहले हम आपको नागा साधु के बारे में बताते है , नागा साधु हिन्दू धर्म के सैनिक की तरह है जिन्होंने अनेको युद्ध में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाये।
नागा साधु पूर्ण रूप से वैदिक परंपरा का पालन करने वाले होते है। स्त्री और पुरुष दोनों ही नागा साधु हो सकते है। नागा साधुओ को श्रृंगार का बहुत शौक होता है,
वो भस्म, फूल और रुद्राक्ष की माला से अपना श्रृंगार करते है। सभी शाही स्नानो में नागा साधु सर्वप्रथम स्नान करते हैये वैदिक परम्परा से जीवन बिताते है और भगवान शिव के अराधक होते है। नागा साधु का आशीर्वाद हमेशा फलदायक होता है। ये मंत्र पूजा में पारंगत होते है।
Stories of Aghori Sadhu अघोरी साधु की कहानी
अब हम आपको अघोरी साधु की बात करेंगे। ये आपको प्राय कुम्भ के समय दिखाई देंगे।ये पर्वतो या गुफाओ में रहकर काल भैरव की साधना करते है , अघोरी साधु भी भस्म और रुद्राक्ष से अपना श्रृंगार करते है और ये तंत्र साधना में पारंगत होते है।
ये नागा साधुओ के साथ शाही स्नानो के भाग लेते है। अघोरी साधु का आशीर्वाद विशेष फल देने वाले होते है, और कभी - कभी उनके मुँह से निकली हुई गालियाँ भी आपके लिए वरदान बन जाती है। केवल पुरुष ही अघोरी साधु होते है।
Stories of Kapali Sadhu कपाली साधु की कहानी
अब हम जानते जानते है कपाली साधु के बारे में जानते है। कपाली साधु, नागा और अघोरी साधु से बिलकुल अलग होते है।
ये यन्त्र साधना करते है और माँ भैरवी के उपासक होते है। ये जंगलो में ही रहते है और ये कभी भी शाही स्नानो में शामिल नहीं होते है।
इनके शरीर पर हमेशा भष्म लगे होते है। कपाली साधु भी अघोरी साधु की तरह केवल पुरुष ही होते है। ये शवों के ऊपर बैठकर तंत्र साधना करते है और इनका वचन हमेशा कठोर और गाली के रूप में ही मिलता है, जो हमेशा फलदायक होता है।
लोग ऐसा कहते है की अगर आपके जीवन में किसी कपाली साधु से भेट न हो तो अच्छा है और भेट हो जाये तो उससे भी अच्छा।
ये थी नागा, अघोरी, और कपाली साधुओ के बारे में कुछ रोचक जानकारिया।
Comments
Post a Comment